भारत की अवस्थिति और विस्तार

भारत के संविधान में हमारे देश के दो ही नाम स्वीकृत हैं - भारत और इंडिया । (अनुच्छेद 1)यह एशिया महाद्वीप के दक्षिणी - मध्य भाग में स्थित है । इसके उत्तर में हिमालय,दक्षिण में हिन्द महासागर, पूर्व मे बंगाल की खाड़ी और पश्चिम में अरब सागर स्थित है । क्षेत्रफल की दृष्टि से यह विश्व में सातवें स्थान पर है । इसका कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किमी है , जो कि विश्व के कुल धरातलीय भाग का 2.4 % भाग है । अक्षांशीय दृष्टि से भारत की मुख्य भूमि 8°4' उत्तरी अक्षांश से 37°6' उत्तरी अक्षांश के बीच स्थित है। यदि द्वीप समूहों को भी शामिल कर लिया जाए, तो यह 6°45'(ग्रेट निकोबार द्वीप का सबसे दक्षिणी बिंदु ) से 37°6' के बीच स्थित है । इस प्रकार अक्षांशीय दृष्टि से यह पूरी तरह से उत्तरी गोलार्ध में स्थित है । भूमध्य रेखा से इसकी दूरी 876 किमी है । इस तरह हम देखते हैं कि भारत की मुख्य भूमि का विस्तार लगभग 30 अंश है । उत्तर से दक्षिण की ओर इसकी लंबाई 3214 किलोमीटर है।यह लंबाई किसी भी देशांतर रेखा की लंबाई का लगभग 1/6 वां भाग है । देशांतरीय दृष्टि से भारत 68°7' से 95°25' के मध्य स्थित है । इस प्रकार देशांतरीय दृष्टि से यह पूरी तरह से पूर्वी गोलार्ध में स्थित है । इस प्रकार इसका देशांतरीय विस्तार भी लगभग 30° है । भारत की पूर्व से पश्चिम की ओर चौड़ाई 2933 किलोमीटर है । देशांतरीय रूप में यह विषुवत रेखा की कुल लंबाई का लगभग 1/12 वां भाग है । कर्क रेखा भारत को लगभग 2 बराबर भागों में विभाजित करती है और यह भारत के 8 राज्यों से होकर गुजरती है । इन राज्यों के पश्चिम से पूर्व की ओर नाम निम्नानुसार हैं -

  1. गुजरात
  2. राजस्थान
  3. मध्य प्रदेश
  4. छत्तीसगढ़
  5. झारखंड
  6. पश्चिम बंगाल
  7. त्रिपुरा
  8. मिजोरम
भारत की प्रधान मध्याह्न रेखा पांच राज्यों से होकर गुजरती है, जिनका उत्तर से दक्षिण की ओर क्रम निम्नानुसार है -
  1. उत्तर प्रदेश
  2. मध्य प्रदेश
  3. छत्तीसगढ़
  4. ओडिशा
  5. आंध्र प्रदेश:
लंबाई और चौड़ाई को देखने पर हम पाते हैं, कि भारत की उत्तर से दक्षिण की ओर वास्तविक दूरी, पूर्व से पश्चिम की ओर वास्तविक दूरी से केवल 281 किलोमीटर अधिक है । इस प्रकार कहा जा सकता है, कि भारत की मुख्य भूमि आकृति चतुष्कोणीय है । इसके मुख्य भूभाग के दक्षिण पूर्व में अंडमान निकोबार द्वीप समूह(बंगाल की खाड़ी) और दक्षिण पश्चिम में लक्षद्वीप समूह (अरब सागर) स्थित है 

    1. Ok

  1. Ok


Sun Oct 29, 2023

Minimal touches.

Lorem Ipsum is simply dummy text

Launch your GraphyLaunch your Graphy
100K+ creators trust Graphy to teach online
𝕏
GKMantra 2024 Privacy policy Terms of use Contact us Refund policy